Wednesday, July 23, 2025

रूद्रपुर के हितेश कुमार राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु रवाना 

Share

भोंपूराम खबरी। दिनांक 7 और 8 मई 2023 को देहरादून में आयोजित प्रथम उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं हितेश कुमार ने -57 किलो ग्राम सीनियर पुरुष लाइट कांटैक्ट स्पर्धा मैं स्वर्ण पदक अर्जित कर अपना स्थान सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पक्का किया था।

आज दिनांक 1 जुलाई से 5 जुलाई 2023 तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजाब के लवली प्रॉफ़ेशिनल युनिवर्सिटी मैं आयोजित की जा रही है जिसमैं उत्तराखंड प्रदेश के 28 महिला एवम् पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष बबलू दिवाकर ने बताया की पंजाब मैं चल रहीं सीनियर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का आगामी एशियन इंदौर एंड मार्शल आर्ट गेम्स और वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप केलिए चयन किया जाएगा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज राजहंस ने रूद्रपुर के किकबॉक्सिंग खिलाड़ी हितेश कुमार को विजय हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अबसर पर अवसर पर मुकेश यादव मिण्टू सैनी यतेन्द्र कुमार विक्रम केशव कृष्णा आनंद ज़िला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के पदाधिकारियों प्रशिक्षकों ओर खेल प्रेमियों ने हितेश के उज्जयल भविष्य की कामना की

Read more

Local News

Translate »