भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित जिंजर होटल के ठीक सामने और मेट्रोपोलिस मॉल के नजदीक एनएच-87 पर स्थित नाले में आज एकाएक मगरमच्छ आने की सूचना से हड़कंप मच गया…. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक क्विंटल वजनी और 10 फुट लंबे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर दिया।
.डीएफओ वैभव कुमार ने यह बताया कि फिलहाल रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा और अगर मगरमच्छ की हालत ठीक रही तो जल्द ही उसे जिले में स्थित किसी जलाशय अथवा डैम में छोड़ दिया जाएगा….
अब सवाल ये उठता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए NH-87 के बड़े नाले में आखिरकार मगरमच्छ आया कहां से,जबकि आसपास ना तो कोई नदी है और ना ही कोई नाला .डीएफओ ने बताया कि बरसात के दिनों में आमतौर पर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं और जंगली जानवर शहरी क्षेत्रों में आ जाते हैं ।