5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

रुद्रपुर की बेटी गरिमा नरूला ने किया सूबे का नाम रोशन, बनी IAS, यूपीएससी में पाई 39वीं रैंक

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर

जनपद उधम सिंह नगर की बेटी गरिमा नरूला आईएएस बन गई हैं। रुद्रपुर निवासी गरिमा ने जनपद का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन किया है। नगर के व्यापारी विपिन नरूला व शारदा नरूला निवासी ईश्वर कालोनी की बेटी गरिमा ने 39वीं रैंक हासिल कर IAS बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि गरिमा ने अपने प्रथम प्रयास में ही देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

गौरतलब है कि मंगलवार को यूपीएससी 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित हुए, जिसमें गरिमा ने परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनकर जिले का नाम रोशन किया है। गरिमा ने अपने माता पिता और स्वजनों के सपने को साकार किया है। गरिमा अपने बचपन से ही अपने मामा मुकेश पसरीचा से प्रभावित रहीं जो वर्तमान में यूपी में पीसीएस अधिकारी हैं। वही उनकी प्रेरणा का स्रोत भी रहे।

गरिमा के मामा व शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता उमेश पसरीचा का कहना है कि गरिमा ने इस सफलता को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है और दिन-रात मेहनत की है। परिजनों का कहना है कि गरिमा का शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था और अपनी मेहनत के बल पर शिवांगी ने आज वह मुकाम आखिर पा लिया है।

उल्लेखनीय है कि गरिमा ने बारहवीं क्लास तक की शिक्षा नगर में भूरा रानी स्थित आरएएन पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। गरिमा ने बारहवीं की परीक्षा में स्कूल टॉप किया था व प्रदेश की सूची में भी स्थान बनाया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिन्दू कॉलेज से इंग्लिश औनर्स मे ग्रैजुएशन किया। गरिमा कहती हैं कि उन्होंने संकल्प के साथ लगातार तीन वर्ष यूपीएससी परीक्षा के लिए पढ़ाई की और फलस्वरूप उन्हें भगवान के आशीष से प्रथम प्रयास मे ही आईएएस निकालने का अवसर मिला। गरिमा कहती हैं कि वह आईएएस बनकर गरीब, अनाथ बच्चों व समाज के पिछड़े और शोषित वर्ग के लिए कार्य करना चाहती हैं।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »