भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। 9 से 10 सितंबर को संपन्न हुए राज्य स्तरीय तलवारबाजी रैंकिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता का समापन 10 सितंबर को जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उत्तराखंड में संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने रैंकिंग हासिल की। पूरे उत्तराखंड से इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 40 से 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस पूरी प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें अधिकतर खिलाड़ी डीपीएस रूद्रपुर के छात्र एवं छात्राएं हैं।
खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
मन्नत कौर ने 14 वर्ष बालिका फॉयल इवेंट मे स्वर्ण पदक हासिल किया। वही स्वीटी कुमार ने 14 वर्ष बालिका में रजत पदक हासिल किया। वंशिका चलाना 14 वर्ष बालिका स्वर्ण पदक एपी इवेंट,अन्य खान 14 वर्ष बालिका रजत पदक । एपी इवेंट 14 वर्ष बालक फॉयल इवेंट, सार्थक जैन स्वर्ण पदक, आयुष पोद्दार रजत पदक, मनमीत सिंह कांस्य पदक,सॉरी प्रताप कांस्य पदक
14 वर्ष बालक सबरे इवेंट
अनिरुद्ध डबराल स्वर्ण पदक जिला देहरादून, कुशाग्र गुसाई रजत पदक जिला उधम सिंह नगर।
14 वर्ष बालक एपी इवेंट
अनिरुद्ध पाल स्वर्ण पदक
जूनियर अंडर 20 बालक वर्ग
फॉयल इवेंट
दिनेश स्वर्ण पदक जिला हरिद्वार, प्रियांशु रजत पदक जिला हरिद्वार
सब्र इवेंट जूनियर बालक
मुकुल चराया स्वर्ण पदक जिला उधम सिंह नगर
एपी इवेंट जूनियर बालक वर्ग
लमजिंबा स्वर्ण पदक जिला हरिद्वार,वैभव पांडे रजत पदक जिला उधम सिंह नगर
युवराज सिंह कांस्य पदक जिला उधम सिंह नगर
जूनियर बालिका वर्ग
फॉयल इवेंट
निहारिका सिंह स्वर्ण पदक
नैंसी रजत पदक
सब्र इवेंट जुनियर बालिका
साक्षी डोरबी स्वर्ण पदक,इशिका बिस्ठ रजत पदक,इतिका अग्रवाल कांस्य पदक
एपी इवेंट जूनियर बालिका
नमन बत्रा स्वर्ण पदक,परी शर्मा कांस्य पदक,आस्था बत्रा रजत पदक।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर श्री नागेंद्र शर्मा जी रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की अच्छे भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए फेंसिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।