11.7 C
London
Thursday, November 14, 2024

राजस्थान उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़, इस कारण हुआ विवाद

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं, मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई।

नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है. बताया गया कि नरेश समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन व पुलिस के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे उनकी हाथापाई हो गई. दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है.

इसके साथ ही नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे. इसी बात का विरोध करते हुए वो पोलिंग बूथ में घुस रहे थे. तभी उनकी SDM से हाथापाई हो गई.

23 नवंबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे

सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं. 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है. उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा. देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर है.

क्या बोले एसपी?

एसपी विकास सागवान ने बताया कि पोलिंग बूथ पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. यहां पुलिस और प्रशासन के साथ मारपीट की गई. मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी विकास सागवान ने बताया कि मैं खुद अपनी टीम के यहां पहुंचा. अभी हालात सामान्य हैं. जिन्होंने इस तरह का काम किया है, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »