Saturday, March 15, 2025

युवक पर चाकू से हमला,अस्पताल में भर्ती

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक का उपचार किया। हालांकि युवक अभी खतरे से बाहर है, लेकिन यदि युवक को अस्पताल लाने में थोड़ी भी देर हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी।

पीड़ित तिलक मंडल ने ट्रांजिट कैम्प थाने में तहरीर देकर बताया कि वह गत दिवस करीब 11 बजे वह खाना खाकर सड़क किनारे बैठा था कि अचानक हरीदास राय उसके पास आया और गाली गलौच करने लगा। पीड़ित द्वारा जब उसका विरोध किया गया तो उसपर चाकू से हमला कर दिया और चाकू लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। आनन फानन में युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पीड़ित का उपचार किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक यदि पीड़ित को अस्पताल लाने में देर हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी हालांकि युवक अभी खतरे से बाहर है।

Read more

Local News

Translate »