भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। हादसे में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर ग्राम रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बिलग्राम सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में 6 महिलाएं शामिल
हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा मृतकों में तीन बच्चे और एक पुरुष भी शामिल हैं। कुल 10 लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में यह टक्कर हुई।
डीसीएम को लिया गया कब्जे में
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है और ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अच्छा इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कटरा बिल्हौर मार्ग पर लगभग 12:00 बजे टेंपो और डीसीएम की टक्कर हुई। ऑटो सवारी लेकर माधवगंज से बिलग्राम की ओर आ रहा था के रास्ते में पड़ने वाले रोशनपुर गांव के मोड़ के पास सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बैठी हुई सवारियां दूर जाकर गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके घायलों को बिलग्राम सीएससी भेजा जहां 10 लोगों की तब तक मौत हो चुके थी।
आसपास के ग्रामीणों के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई। घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। एक्सीडेंट में मारने वाले मृतकों में 6 महिलाएं तीन बच्चे और एक पुरुष है।