भोंपूराम खबरी। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज ढेला में एक बड़ी अनहोनी होने से बची जिस रास्ते से स्कूली बच्चे जाते है, वहां आकर बाघ खड़ा हो गया और काफी देर तक खड़ा रहा। बच्चों को बाघ के डर से वनकर्मियों की सुरक्षा में घर को भेजा गया। ढेला इंटर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल द्वारा बच्चों के घर सूचना दी गई कि रास्ते में बाघ आ गया, जो काफ़ी देर से रास्ते मे खड़ा है और हट नही रहा है। बच्चों के परिवार वालों से सुरक्षा को लेकर बात की गई।
बाघ की सूचना ढेला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा तत्काल ढेला रेंजर को दीं गई । उनके द्वारा वन दरोगा के साथ वन कर्मियों को भेजा गया। बच्चों को छुट्टी के बाद CTR की विभागीय गाड़ी में बच्चों को ढेला से पटरानी ले जाया गया। वन दरोगा ने बताया बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सुरक्षित घर पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी