भोंपूराम खबरी,काशीपुर। मोटरसाइकिल पर सवार होकर नाइट डड्ढूटी करने स्टोन क्रेशर की ओर जा रहे युवक को सुल्तानपुर पट्टी में कोसी पुल पर अनियंत्रित वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक रामजीवनपुर स्थित मां वैष्णो स्टोन क्रेशर में बतौर वेल्डर काम किया करता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक परिजनों की आंखें नम रही। जानकारी के मुताबिक ग्राम उद्धवपूरा पूर्वी, खाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अनिल कुमार 30 वर्ष पुत्र गनपत सिंह पिछले लगभग 2 माह के करीब से सुल्तानपुर पट्टðी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामजीवनपुर में स्थित मां वैष्णो स्टोन क्रशर में वेल्डर के पद पर कार्य किया करता है। बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति गत सोमवार की शाम लगभग 6ः30 बजे वह एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21 बीड़ी/0206 पर सवार होकर घर से डड्ढूटी की ओर जा रहा था इसी दौरान मार्ग में सुल्तानपुर पट्टðी क्षेत्र में कोसी नदी के पुल पर पेंटर संख्या यूपी 21 ए एन/1412 कि चालक नाम पता अज्ञात ने तेजी व लापरवाही से साइड से मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर स्टोन क्रेशर कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। चार वर्ष का आदिप्त तथा डेढ़ वर्ष का दैविक। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सरिता तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है