भोंपूराम खबरी। जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है जहां भीमताल क्षेत्र के धानाचूली ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम पंचायत पलड़ा में शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
धानाचूली चौकी के एसआई विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ललित दानी (पुत्र चंद्रबल्लभ दानी) के रूप में हुई है, जो सतबुंगा के माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। ललित का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसकी सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। ललित को पदमपुरी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, शव फंदे से लटका मिला, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम
परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ललित कुछ समय से गंभीर मानसिक तनाव में था। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।