भोंपूराम खबरी। शाहदरा जिला के विश्वकर्मा नगर इलाके में रामलीला का मंचन के दौरान शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह व्यक्ति रामलीला में भगवान श्रीराम का पात्र निभा रहे थे. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुशील कौशिक के रूप में की गई है, जो कि विश्वकर्मा नगर के रहने वाले थे. पेशे से वह प्रॉपर्टी डीलर थे. इस बार जय श्री रामलीला कमेटी झिलमिल विश्वकर्मा नगर में वह भगवान राम का किरदार निभा रहे थे.
अचानक बिगड़ी तबियत: दरअसल, मंच पर कई कलाकार शनिवार रात रामलीला का मंचन कर रहे थे. इस दौरान सुशील कौशिक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि सुशील कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह वह रामलीला का मंचन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह अचानक पीछे की तरफ जाकर बेसुध हो गए।
पहले भी हुई थी घटना: रविवार को ज्वाला नगर के राम बोध घाट पर सुशील का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि गत शुक्रवार को लवकुश रामलीला में भी एक कलाकार की तबियत बिगड़ गई थी. वह मंचन के दौरान बेहोश हो गए थे. दिल्ली में नवरात्रि के अवसर पर अलग-अलग इलाकों में रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.