भोंपूराम खबरी,यमन। यहां राजधानी सना के एक स्कूल में भगदड़ मचने से अब तक कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 322 से ज़्यादा लोग घायल हैं जिनमे 19 की हालत गंभीर है। शुरूआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्कूल में रमज़ान के दौरान आम लोगों को ज़कात के कुछ पैसे बांटे जा रहे थे।
इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें काफ़ी अफ़रा-तफ़री का माहौल नज़र आ रहा है। सालों से गृह युद्ध झेल रहे यमन की राजधानी सना के इस स्कूल में लोग दान स्वरूप लगभग नौ डॉलर (क़रीब 740 रुपये) की राशि लेने पहुंचे थे।
यमन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना के बाद पैसे बांटने के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस घटना की वजह स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए बिना अचानक पैसों का वितरण है।