Thursday, March 13, 2025

यहां युवक को लेने एक साथ पहुंची पुलिस और मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। इश्क को लेकर कानून के फंदे में फंसे युवक को लेने पुलिस और मौत एक साथ पहुंच गई। पुलिस से बचने के प्रयास में क्रूर काल ने निगल लिया।

मामला काशीपुर रोड स्थित एक कालोनी का है। कल देर शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि एक इनामी अभियुक्त अमन शर्मा यहां मौजूद है। जिस पर एसटीएफ की टीम उसे पकड़ने के लिए कालोनी में पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी अमन शर्मा निवासी खटीमा चौथी मंजिल से पाइप के सहारे उतर कर भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पाइप टूटा और अमन धड़ाम से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। एसटीएफ की टीम उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

दरअसल अमन पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। समझौता होने पर आरोपी को गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा था। स्टे मिलने के बाद आरोपी समझौते से मुकर गया, जिस पर युवती ने सुसाइड कर लिया। मृतका के परिजनों ने आत्महत्या के लिए अमन को जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी अमन तभी से फरार चल रहा था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी से पूर्व ही मौत उसे ले गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »