6.2 C
London
Sunday, December 22, 2024

यहां मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र को पीटा, रैगिंग की आशंका

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीती रात जूनियर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राचार्य से शिकायत की है। इसे रैगिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच के साथ ही एंटी रैगिंग कमेटी बैठक भी बुलायी है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं हो रही हैं। नर्सिंग हॉस्टल में पत्थर फेंकने का मामला अभी सुलझा नहीं है कि अब जूनियर छात्र के साथ मारपीट की घटना से कॉलेज प्रबंधन में खलबली मची है। मामला रैगिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार को रामपुर रोड स्थित होटल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की फेयरवेल पार्टी थी। वहां किसी बात को लेकर जूनियर और सीनियर छात्र के बीच बहस हो गई थी। सूत्रों की मानें तो पार्टी में छेड़छाड़ की घटना के बाद मामला बिगड़ा था। पार्टी के बाद सभी छात्र-छात्राएं वापस हॉस्टल आ गए थे। शिकायत करने वाला छात्र अपने हॉस्टल में चला गया। मगर देर रात करीब एक बजे पांच युवक उसके कमरे में घुसे और उसकी पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता छात्र ने प्राचार्य को दी लिखित शिकायत में बताया कि पांच सीनियर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की।

सूत्रों के अनुसार, छात्र को बुरी तरह पीटा गया और मुर्गा भी बनाया। सुबह यह मामला कॉलेज प्राचार्य तक पहुंचने पर प्रबंधन सकते में आ गया है। तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शिकायत की जांच करवाई गई। जिसमें पता चला कि पांच छात्रों ने युवक के साथ मारपीट की थी। इसमें एक छात्र फाइनल का है, जबकि दो इंटर्न, एक नॉन पीजी जेआर और एक नर्सिंग का छात्र शामिल है। शिकायत सही पाए जाने पर सभी छात्रों को अनुशासनात्मक कमेटी ने बुलाकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी छात्रों ने मारपीट से इंकार किया, लेकिन जूनियर छात्र मारपीट करने का आरोप लगाता रहा। करीब चार घंटे तक जांच चली। जांच के बाद छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। वहीं मामले को रैगिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके लिए शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की भी बैठक बुलायी गई है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज में एक छात्र ने पांच छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है और शिकायत पत्र दिया है, जिसके बाद जांच की जा रही है। मामले में रैगिंग का भी इनपुट आ रहा है, इसलिए शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »