भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है यहां भूकंप के झटके लगने से लोग घरों से बाहर निकल गए यह झटके सुबह उत्तरकाशी जनपद में- 08:35:53 पर महसूस किए गए जो रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता- 03.00 मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु -जनपद के तहसील मोरी के कोठीगाड रेंज हिमांचल बार्डर एरिया) के अंतर्गत था।
जनपद के जिला प्रशासन ने समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अलबत्ता एस पूरे जनपद में स्थिति सामान्य है।