4.2 C
London
Thursday, January 9, 2025

यहां नर हाथी की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप।।

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। नर हाथी की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप बच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा कॉर्बेट प्रशासन ने नर हाथी के शव को कब्जे में लेकर उसको शव विच्छेदन करने के बाद उसे शव को जंगल में ही दफना दिया गया यह नर हाथी की मौत कैसे हुई वन विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत धारा ब्लॉक धारा बीट कंपार्ट संख्या 11 गौजपानी स्रोत के पास स्टाफ को गस्त के दौरान एक नर हाथी मृत अवस्था में पाया ।

जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने जांच पड़ताल करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। निदेशक कॉर्बेट ने बताया कि मृत नर हाथी की उम्र लगभग 20 वर्ष रही होगी उक्त हाथी के दोनों दांत एवं अन्य समस्त अंग सुरक्षित पाए गए इसकी सूचना मिलने के बाद विभाग ने एक टीम का गठन कर आसपास के क्षेत्र मैं सघन कांम्बिंग की गई एवं मौके के पास कैमरा ट्रैप स्थापित किए गए तथा एस. ओ. पी. के अनुसार शव विच्छेदन की करवाई कर विशरा सैंपल एकत्रित कर अग्रिम जांच हेतू भेजे जा रहे हैं मौके पर निगरानी हेतू उक्त स्थल तथा आसपास कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं।

इस दौरान वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड रंजन कुमार मिश्रा, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉ साकेत बडोला, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉक्टर दुष्यंत कुमार, डा0 राजीव कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, बिंदर पाल, उप प्रभागीय वन अधिकारी, कलागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व,विरेन्द्र अग्रवाल, वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन, फैजान सलाफी अंसारी, प्रतिनिधि विश्व प्रकृति निधि,मनीष कुमार, वन क्षेत्र अधिकारी, कलागढ़ रेंज व अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »