Thursday, March 13, 2025

यहां गहरी खाई में गिरी कार, महिला की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में हर रोज हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। आज फिर हादसे की एक दुखद खबर सामने आई हैं थाना मसूरी के हाथी पांव जाने वाली रोड पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी। कार में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

सोमवार को 112 सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना मसूरी पुलिस को सूचना मिली कि हाथी पांव जाने वाली रोड पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है। पुलिस ने मौके पर पहुचने कर देखा कि एक ईको स्पोर्ट्स हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से लगभग 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी।

पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को, जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार के लिये 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया । अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

Read more

Local News

Translate »