भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के समीप एक खाली प्लॉट में गुलदार के नवजात बच्चे पाए जाने से इलाके में हलचल मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय उमेश तिवारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी, तभी उसने खाली प्लॉट में दो गुलदार के नवजात बच्चों को देखा। महिला ने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया।