भोंपूराम खबरी। पिथौरागढ़- मुनस्यारी में बड़ा रोड हादसा डीएम बागेश्वर अनुराधा पाल ने बताया पिथौरागढ़ में हुए हादसे के बाबत टीम रवाना हुई।
पिथौरागढ़ से भी टीम मौके के लिए जा रही है दोनो ही जिलों से घटना स्थल करीब 3 घंटे की दूरी पर है। हादसे में 8 लोगों की मौत 3 लोग बताए जा रहे हैं लापता होकरा से ठीक पहले खाई में गिरी जीप,
देहरादून पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में होकरा से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है।इसमें 8 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 3 लापता बताए जा रहे है।