भोंपूराम खबरी। नोएडा एक्सटेंशन की गौड़ सिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 14th ऐवन्यू में एक फ्लोर पर आग लगी है। आग की लपटें तेजी से दूसरे फ्लैटों को अपने आगोश में ले रही है। आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना 11 बजकर 45 के करीब घटी। हालांकि अच्छी खबर ये रही कि जिस फ्लैट में आग लगी है, वहां उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। अगर फ्लैट में लोग होते तो ये बड़ा हादसा हो सकता था। शुरुआती नजर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जैसे ही आस-पास के लोगों को फ्लैट में आग लगते नजर आई तो उन्होंने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। वहीं, अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गया है। कहा जा रहा है कि सोसायटी के फ्लैट नंबर 2097 में आग लगी है। आग लगने के दौरान घर में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। फ्लैट के गेट पर ताला लगा हुआ था। हालांकि कहा जा रहा है कि आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों को तलाशा जा रहा है।