भोंपूराम खबरी,काशीपुर। दीपक बाली आज शपथ लेने के तुरंत बाद अपनी नई पार्षद टीम के साथ निगम सभागार पहुंचे और उन्होंने पार्षदों संग बोर्ड की प्रथम परिचय बैठक की इस दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीपक बाली ने अपने पहले संकल्प दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने के पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक के प्रस्ताव पर मोहर लगाई।
पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक इस प्रस्ताव को परिचय बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने कलकल ध्वनि से पारित कर दिया। बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद अब दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा। यहां बता दें कि दीपक बाली ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने का संकल्प लिया था। आज बोर्ड परिचय बैठक के दौरान इस संकल्प पर मोहर लगी।