Saturday, January 10, 2026

मेटा कंपनी से आया फोन, DSP ने लिया मामले का संज्ञान, बचाई युवती की जान

Share

भोंपूराम खबरी। उधमसिंह नगर की एक युवती की जान अमेरिका से आई मेटा कंपनी की एक फोन कॉल से बच गई। युवती परेशान चल रही थी। अपने हालातों से परेशान होकर युवती ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड प्वाइंट की जानकारी ली। जिसे लेकर देर रात डीएसपी को फोन आया। डीएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और स्थानीय पुलिस को युवती के घर भेजा।

अमेरिका से आया DSP को फोन

जानकारी के अनुसार डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित मेटा कंपनी के मुख्यालय से फोन कॉल आया था। कॉल में बताया कि ऊधमसिंह नगर की एक युवती ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के संबंध में कुछ बातें लिखी हैं। मुख्यालय ने डीएसपी को इस पोस्ट का लिंक भी दिया।

डीएसपी ने मामले का संज्ञान लिया और हेड कांस्टेबल प्रमोद को जांच सौंपी। हेड कांस्टेबल ने जांच शुरू की तो युवती का पता चल गया। हेड कांस्टेबल ने एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर गोड़के को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम युवती के पास पहुंची।

युवती की काउंसिलिंग कर आत्महत्या करने से रोका

पूछताछ में पता कि कुछ साल पहले युवती की मां का देहांत हो गया था। जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। कुछ समय पहले युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चला था। जो कुछ समय बाद टूट गया था। जिसके बाद से युवती परेशान होकर आत्महत्या के बारे में सोचने लगी थी। स्थानीय पुलिस ने युवती की काउंसिलिंग कर युवती को उसके ताऊ के सुपुर्द कर दिया है।

Read more

Local News

Translate »