Monday, March 17, 2025

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में अवैध खनन, सौंपा गया ज्ञापन 

Share

भोंपूराम खबरी। सितारगंज के ग्राम बख्शीश बरुआबाग झाड़ी के निवासी गुरप्रीत सिंह ने अवैध खनन का आरोप लगाते हुए जिले के सभी उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपा. जबकि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई सामने नहीं आई है।

गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि एलएससी स्टोन क्रेशर से रात्रि से 9 बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध खनन का सिलसिला शुरू हो जाता है और बाहर से आये वाहनों को बिना रायल्टी और ओवर लोड माल एलएससी स्टोन क्रेशर से रात्री 09:00 बजे सुबह 4:00 बजे तब अवैध खनन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि बैगुल नदी के पुल पर पी डब्लू डी द्वारा बोर्ड लगाया गया कि 16.5 टन भार सहित जाये। वाहन की गति 20 किलो मीटर प्रति घण्टा से अधिक न हो, लेकिन इससे वावजूद भी स्टोन केशर द्वारा उल्लघंन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में यदि केशर इसी तरह से अवैध खनन का कारोबार चलता रहा तो पुल किसी भी समय क्षतिग्रस्त हो सकता है और दुर्घटना का खतरा बन सकता है। उन्होंने बताया कि वैगुल बांध ग्रामवासियों की सुरक्षा हेतु बनाया गया था। वर्तमान में उपरोक्त बांध पर ओवर लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। गुरुप्रीत सिंह ने पुल की जाँच कराने और पुल की क्षमता के अनुसार वाहनों की संख्या करने की निकासी की मांग की। बताया गया कि लोक निर्माण विभाग खटीमा जिला उधम सिंह नगर के द्वारा बोर्ड चस्पा कर सूचित कर 16.5 टन भार सहित एंव वाहन की गति 20 किलो मीटर प्रति घण्टा से अधिक न हो इस नियम का पालन नही किया जा रहा है। साथ ही कार्रवाई कर नियमों का पालन न करने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात कही गई ।

Read more

Local News

Translate »