भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने सोमवार को देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा से मुलाकात कर राजनीतिक हालातों पर चर्चा की श्रीमती शर्मा ने श्री मेहरा को पुष्पगुच्छ देकर दीपावली पर्व की भी शुभकामनाएं दी l बाद में श्रीमती शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी डेलीगेट परिमल राय के साथ यमुना कॉलोनी स्थित पूर्व सीएलपी लीडर प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंची जहां उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएलपी लीडर श्री प्रीतम सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा सहित प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत वरिष्ठ कांग्रेस नेता परिमल राय अनिल शर्मा और विधायक प्रत्याशी खजान गुड्डू आदि उपस्थित थे l