4.6 C
London
Sunday, December 22, 2024

मार्केट गई महिला करोड़पति बन कर लौटी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, इंटरनेशनल डेस्क। पत्नी पति से लड़कर मार्केट से सामान लेने चली गई। लेकिन जब युवती घर लौटी तो वह 30 करोड़ से अधिक की मालकिन बनकर घर लौटी। आपको बता दें कि जब महिला घर पहुंची तो खुशी से झूम उठी और कहा की मैं करोड़ पति बन गई हूं। वही घर वालो को महिला की बात मजाक लग रही थी। लेकिन जब घर वालो को हकीकत पता चला तो सब हैरान रह गए।

मार्केट से घर का सामान लाना था. पति के पास समय नहीं था। और पत्नी भी व्यस्त थी. ऐसे में मार्केट जाने के लिए दोनों में लड़ाई हो गई। लेकिन बाद में पत्नी को ही मार्केट जाना पड़ा. लेकिन जब महिला घर लौटी तो 30 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन गई थी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल अमेरिका के मिशीगन का रहने वाला है. पति से बहस के बाद 49 साल की महिला, मार्केट से चिकन वगैरह लेने गई थी. लेकिन वहां उसका मूड घूमा और लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया। जब घर आकर उसने टिकट स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी लॉटरी लग गई थी. वो भी 30 करोड़ रुपये से अधिक की इतनी बड़ी रकम पाकर पति-पत्नी खुशी से झूम उठे. हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी पहचान उजागर नहीं की है।

Michigan VIP Millions लॉटरी का टिकट खरीदने वाली महिला ने कहा- वह ‘थैंक्सगिविंग’ से एक दिन पहले का दिन था. मेरे पति ने पूछा कि क्या मैं स्टोर पर जा सकती हूं और नॉनवेज फूड खरीदकर ला सकती हूं क्योंकि उसके पास समय नहीं था. लेकिन मैं भी बिजी थी, इसलिए इनकार कर दिया। हालांकि,हल्की बहस के बाद मैं ही मार्केट चली गई।  घर के सामान के साथ लॉटरी का टिकट खरीद लिया। साथ ही महिला ने कहा- मार्केट जाकर सामान के साथ लॉटरी का एक टिकट भी खरीद लिया. फिर कुछ देर बाद घर आकर उसे स्क्रैच किया तो पता चला कि मेरी लॉटरी लग गई है. खुशी के मारे इनामी राशि को भी चेक नहीं किया. सीधे लॉटरी ऐप पर टिकट स्कैन किया और कन्फर्म किया कि सच में लॉटरी लगी है। या नहीं. कन्फर्म होने के बाद इनामी राशि जानकर होश उड़ गए। ये राशि 30 करोड़ से ज्यादा थी। महिला ने बताया कि वो उस वक्त कांप रही थी।।उसकी सांस फूलने लगी थी. घर वालों को लगा कि उसे दिल का दौरा पड़रहा है. लेकिन वो उसकी खुशी थी. महिला ने कहा कि अच्छा हुआ मेरे पति सामान लेने नहीं गए थे, नहीं तो इतनी बड़ी रकम शायद ही मिल पाती।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »