Monday, August 18, 2025

मानकों की धज्जियां उड़ाता पूर्व राज्य मंत्री का स्टोन क्रेसर

Share

भोंपूराम खबरी। पहाड़ों में अनगिनत ऐसे प्रोजेक्ट लगे हैं जो मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और सम्बंधित विभाग कमीशन की चटनी खाकर रजाई में दुबके रहते हैं ।मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक सतपुली तहसील के ग्राम कठुली का है, जहाँ पर पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह नेगी का एक स्टोन क्रेसर लगा हुआ है जो कि खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है।

आपको अब हम बताते हैं कि पहाड़ी में स्टोन क्रेसर ऐसी जगह पर लगना चाहिए, जिसके 300 मीटर दूरी पर आबादी,वन क्षेत्र, नदी व मंदिर स्कूल आदि नही होने चाहिये । रही अब वन क्षेत्र की तो इस स्टोन क्रशर से लगते हुए बगीचे व पूरा हरा भरा जंगल है।

आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि इस स्टोन क्रेसर से उड़ती धूल व इसकी आवाज से वे परेशान हैं विरोध इसलिये नही कर रहे हैं कि ये यही के नेता की देखरेख में चल रहा है नेता जी से दुश्मनी मोल नही ले सकते इसलिये चुपचाप सह रहे हैं। सतपुली उपजिलाधिकारी द्वारा इस मामले में जांच अधिकारी तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल को बनाया गया था |

हमारे द्वारा जांच अधिकारी को जब पूछा गया तो उनका कहना था कि उक्त स्टोन क्रेसर मानकों को पूरा कर रहा है व सही है। अब आपको बताते हैं कि पहाड़ो में नेताओं के दबाव में गैरकानूनी कार्यो को किया जाता है यदि कोई बड़ा अधिकारी इसमे एक्शन लेता है तो उक्त अधिकारी के ऊपर दबाव आता है और उक्त अधिकारी मामले को दबा देता है। उक्त मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने कहा कि यदि उक्त स्टोन क्रेसर मानकों को पूरा नहीं कर रहा है तो मामले की दुबारा जांच की जाएगी।

 

Read more

Local News

Translate »