भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पावन नवरात्र के अष्टमी दिवस पर निकटवर्ती ग्राम फौजी मटकोटा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र वासियों द्वारा विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने मंत्रोचारण के बीच मां की पावन ज्योत प्रज्ज्वलन कर किया। आयोजन कमेटी ने श्री चुघ का माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। श्री चुघ ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां भगवती की न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के कई देशों में अलग अलग रूपों में पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा मंगलकारी मां भगवती हमेशा अपने भक्तों के दुःख संकट दूर कर उनकी झोलियां खुशियों से भरती है। हम सभी को प्रतिदिन मां भगवती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। श्री चुघ ने प्रत्येक वर्ष नवरात्र पर्व पर मां भगवती जागरण का आयोजन करने पर आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि इसका शुभ फल सम्पूर्ण क्षेत्र को मिल रहा है। जागरण में डंपी एंड पार्टी के भजन गायक कलाकारों द्वारा सारी रात सुंदर भजनों द्वारा मां भगवती की महिमा का गुणगान किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम गुरु वंदना, गणेश वंदना, मां का आह्वान, फूलों की वर्षा के भजन गाकर जागरण की शुरुआत की जिसकी बाद भजनों की धुन में भक्ति में मग्न होकर श्रद्धालु झूमते गाते व तालियां बजाकर नाचते रहे। प्रातः काल आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ज्ञान सिंह चौहान, जगसोरन मलिक. केशव शर्मा, अवध धामा, धीरज मलिक, अनिल रावत, श्याम सिंह चौहान, श्यामवीर गिरी, गिविन चौधरी, हरेंद्र बामल. अमित गौड़,नमन चुघ शेखर विश्वास सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।