Thursday, March 13, 2025

मई माह में कोरोना संक्रमण से जिले में 456 लोगों की मौत

Share

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। कोरोना की दूसरी लहर के चलते मई माह में जिले में 456 लोगों की जान चली गई। मृतकों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से काफी अधिक है। मौजूदा समय में भी कोरोना नियंत्रण में नही आया है। जिसके कारण कोरोना के कारण रोजाना लोगों की जान जा रही है। हालाँकि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आई है।

अप्रैल माह का अंत आते ही जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। मई माह में जिसका प्रभाव पूरे देश के साथ जिले में भी देखा जा सकता था। दूसरी लहर के दौरान कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव रुद्रपुर और काशीपुर में देखने को मिला। मई माह में जिले भर से कोरोना संक्रमण की वजह से 456 लोगों की जान चली गईं। जिसमें 316 पुरुष और 150 महिलाएं शामिल थी। इनमे से सरकारी अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 183 और निजी अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 283 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि इनमें से अधिकांश लोगों की मौत सही समय और सही चिकित्सक से इलाज न हो पाने के कारण हुआ है। डॉ पंचपाल ने सभी से सतर्क रहने के साथ स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की गुज़ारिश की है।

 

Read more

Local News

Translate »