भोंपूराम खबरी, इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा में लगातार पंजाबियों की हत्याओं के बीच 3 पंजाबी युवकों पर कनाडा के एबॉट्सफोर्ड में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप लगे हैं और जांच के बाद तीनों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है। कि कनाडाई दंपति की मई में हत्या कर दी गई थी। कनाडा के इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मई, 2022 से एबॉट्सफोर्ड में अर्नोल्ड और जोआन डी जोंग की हत्या के लिए 3 युवकों पर आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, 9 मई को लगभग 10.26 बजे एबॉट्सफोर्ड पुलिस विभाग (एबीबीपीडी) ने आर्कडियन वे के 33600- ब्लॉक में एक निवास पर दंपति को मृत पाया था।
कनाडा की पुलिस ने जांच के लिए होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम को बुलाया। पीड़ितों की पहचान एबॉट्सफोर्ड के 77 वर्षीय अर्नोल्ड डी जोंग और उनकी पत्नी, 76 वर्षीय जोआन डी जोंग के रूप में की गई। पुलिस जांच बाद 16 दिसंबर को जांचकर्ताओं ने जोआना और अर्नोल्ड डी जोंग की हत्याओं के लिए 3 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया। 20 वर्षीय गुरकरण सिंह, 22 वर्षीय अभिजीत सिंह और 22 वर्षीय खुशवीर तूर के खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या के आरोप लगाए गए हैं। तीनों युवक कनाडा के शहर सरे के रहने वाले हैं। एबॉट्सफोर्ड पुलिस विभाग के प्रमुख सेर ने कहा कि आज हम जोंग दंपति के लिए न्याय पाने के करीब हैं। उनकी हत्याओं ने हमारे समुदाय को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।