17.2 C
London
Monday, September 16, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई, क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर दिवाली मनाई

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था. मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में उतर कर कामयाबी के शिखर को छुआ है . भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में मेलबर्न में अब टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा किया. टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, ऐसे में इस सपने को पूरा करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत से अपने इरादों को जाहिर कर दिया है। भारत की जीत की पटकथा पूर्व कप्तान एवं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने 82 रन बनाकर भारतीय टीम को विजई बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विराट के अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट भी लिए। भारत की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें ओपनर जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा नहीं चल पाए, दोनों ने मात्र चार चार रन बनाए। इसके बाद एक छोर से कोहली टिके रहे, जबकि दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगी रही। सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल मात्र 2 रन पर आउट हो गए। तथा ऋषभ पंत के बजाय अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पर विश्वास करना भारतीय टीम को भारी पड़ा, दिनेश कार्तिक मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, अंतिम विजई रन अश्विन ने प्राप्त किया। इधर भारतीय टीम के विजई होने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों ने आतिशबाजी कर दीपावली एवं जश्न मनाया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »