भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। भाजपा नेता राधेश शर्मा और पार्षद नमित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और पार्षदों ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। डीएम से मुलाकात के दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा नगर मण्डल महामंत्री राधेश शर्मा और पार्षद निमित शर्मा के खिलाफ मुकदमा द्वेष भावना के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह,देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद बबलू सागर, अमर सिंह, राजेश जग्गा, विधान राय आदि मौजूद थे।