भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। यहां एमबीपीजी महाविद्यालय सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कुमांऊ संभाग का सम्मेलन विवादों में घिर गया। कालेज में एक तरफ परीक्षा थी तो दूसरी तरफ सम्मेलन चल रहा था। जिसे लेकर सवाल उठने लगे। सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया।
इस दौरान भाजपा वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने में अनुसूचित मोर्चा अहम भूमिका निभायेगा। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों की हितैषी है। अनुसूचित वर्ग के हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। भाजपासरकार अनुसूचित समाज के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जिससे आज निम्न वर्ग के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, अजय टम्टा, फकीर राम टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा समीर आर्य, विधायक राम सिंह कैड़ा, डॉ. जोगिंदर रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, जिला महामंत्री रंजन सिंह, संजीव कुंवर, अजय राजौर सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।
धारा 144 का खुला उल्लंघन,भड़के छात्र
हल्द्वानी। खुद को अनुशसित बताने वाली भाजपा ने आज महाविद्यालय में कानून को भी ताकत पर रख दिया। महाविद्यालय में परीक्षा के चलते धारा 144 लागू होने के बावजूद यहां सम्मेलन आयोजित किया गया लेकिन कालेज प्रशासन ने इस पर जरा भी ऐतराज नहीं किया। महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान सम्मेलन आयोजित करने पर कालेज के छात्र भड़क उठे। उन्होंने हंगामा करते हुए आयोजन का विरोध किया। छात्रों ने एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि आज कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर का पेपर आयोजित किया जा रहा है और कॉलेज परिसर के अंदर धारा 144 लागू है, लेकिन इसके बाजवूद यहां पर भाजपा का सम्मेलन चल रहा है। भाजपा नेताओं के स्वागत में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं, जिससे परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। प्राचार्य का कहना है सम्मेलन की अनुमति कॉलेज द्वारा दी गई है, ढोल नगाड़े बजने की मनाही है। छात्रों के विरोध के चलते कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। लेकिन पुलिस भी सम्मेलन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। आसपास लोगों को चर्चा करते देखा गया कि भाजपा द्वारा नियमों को ताक पर रखकर कॉलेज परिसर के अंदर पढ़ने वाले छात्र छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।धारा 144 लागू होने के बावजूद इतना बड़ा कार्यक्रम नियमों की अनदेखी करते हुए किया जा रहा है।