भोंपूराम खबरी। उधमसिंहनगर.. काशीपुर के भरतपुर में 12 अक्टूबर को जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरजीत कौर की हत्या के मामले के साथ 13 अक्टूबर को जुड़का नंबर 1 कुंडेश्वरी में हुए महल सिंह की हत्या के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश डीएम ने दे दिए है मजिस्ट्रेट जांच एडीएम जय भारत सिंह करेगे उन्होंने कहा दोनो मामले के संबध में कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में आकर जानकारी दे सकता है।