10 C
London
Wednesday, February 5, 2025

भतीजी की शादी में शामिल होने आज उत्तराखंड पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में उनकी भतीजी की शादी का समारोह छह फरवरी को आयोजित होना है। शादी में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां शादी समारोह के अलावा यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड के भी कई बड़े नेता शामिल होने पहुंच सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में छह फरवरी को जन सभा को संबोधित भी करेंगे।

 

कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को पंचूर गांव पहुंचेंगे। वैवाहिक समारोह में शामिल होने के साथ ही वह कल गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में सौ फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह किसान मेला एवं विकास प्रदर्शनी में भी शामिल होंगे और पंतनगर विवि के कृषि मेले का उद्घाटन भी करेंगे। उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आठ फरवरी को यूपी को रवाना होंगे। इससे पहले पिछले माह उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने की खूब चर्चा थी, लेकिन कुंभ मेले की वजह से वह चुनाव प्रचार में नहीं आ पाए थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »