भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बुक्सा जनजाति के निर्धन परिवार के सदस्य लक्ष्मी सिंह ने प्रशासन द्वारा कृषकों की जमीन को असंवैधानिक तरीके से हस्तांतरित करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाने के साथ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को ज्ञापन सौंपा है ।
गदरपुर तहसील के ग्राम कुल्हा के खाता खतौनी संख्या 00061 के गाटा संख्या 2470 संख्या 2471 के वर्ष 2008 में तत्कालीन तहसील प्रशासन द्वारा संपादित नीलामी की गुपचुप प्रक्रिया में जनजाति कृषकों की जमीन हस्तांतरित करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि गाटा संख्या 730 से 0.9100 हेक्टेयर जमीन और गाटा संख्या 2471 से 0.355 हेक्टेयर भूमि गैरकानूनी तरीके से लोगों को दी गई है । बुक्सा जनजाति के लोगों ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की है । इस मौके पर बुक्स युवा समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह,मोहन सिंह,स्वरूप सिंह,सोमल सिंह,पूरन सिंह,किशोर कुमार हलदर,प्रेमानंद महाजन,देव सिंह,राजेंद्र सिंह,सुरेश,रूपसिंह,रानू, पवन,राजन सिंह,अभिषेक,सुरजीत सिंह, संजय,कृष्णा सिंह और रवि आदि लोग मौजूद रहे।