भोपूराम खबरी, रुद्रपुर| उत्तराखंड में तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी सोमवार रात 12 बजे से हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसके चलते किसी भी तकनीकी खराबी के कारण बिजली चले जाने की स्थिति में आम लोगो को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है | ऐसे समय में अफवाहों का बाजार भी गर्म है | कुछ लोग मध्यरात्रि के बाद अगले दो दिनों तक बत्ती गुल हो जाने की बात कर रहे है | जिसका खंडन करते हुए अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा किसी तरह क कटौती नहीं की जाएगी | उन्होंने कहा कि किसी तरह की तकनीकी खराबी के चलते आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |