भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।
उधम सिंह नगर में तीन दिन पूर्व हुए कुंडा कांड की धुरी माना जा रहा खनन माफिया जफर अली मुरादाबाद में गिरफ्तार हो गया है। एक लाख के इनामी खनन
माफिया जफर को यूपी पुलिस से हुई मुठभेड़ में पैर
में गोली लगी है।
ज्ञतव्य है कि इसी जफर को पकड़ने यूपी पुलिस की एसओजी टीम उत्तराखंड के भरतपुर गांव कुंडा में गई थी, जहां फायरिंग
- में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर मारी गई थी और कई तथाकथित रूप से यूपी पुलिस के कई जवान घायल हो गए थे।