भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सोमवार को बाल पलाश योजना के तहत आवास विकास कॉलोनी में बच्चों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। जिसमें 3 से 6 वर्ष के पंजीकृत बच्चों को अंडे और केले दिए गए । बता दे कि योजना के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन नौनिहालों को फल और पौष्टिक आहार दिया जाता है । वार्ड संख्या 19 और 20 के पंजीकृत बच्चों को योजना का लाभ दिया गया। बाल पलाश योजना का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्रत्येक नौनिहाल को एक वक्त पौष्टिक आहार मुहैया कराया जाना जरूरी है। इस योजना के तहत बच्चों को सप्ताह में दो-दो दिन उबले हुए अंडे और केले दिए और हफ्ते में चार दिन नाश्ते में बच्चों को दूध भी दिया जाता है । इस दौरान अनीता मिश्रा, आशा रानी, रेखा, लखबीर कौर, दीप्ति विश्नोई, कांता रानी, पुष्पा रानी अनिता सत्यपाल, अरुण कपूर, सुधा अरोरा और विमला आदि शामिल रही।