7.3 C
London
Monday, December 23, 2024

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा! 3 महीने से थी प्लानिंग, यूट्यूब से ‘फायरिंग क्लास’, 2 लाख की सुपारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में अब यह खुलासा हुआ है कि, तीन महीने पहले सा ही पुणे में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची गई थी।

इतना ही नही आरोपी कई बार बिना हथियार के बाबा के घर भी पहुंचे थे। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि महज 2 लाख रुपए की खातिर शूटर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए। चारों शूटर को 50-50 हजार रुपए इस मर्डर के लिए मिले। वहीं शूटर्स सोशल मीडिया के मैसेंजिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से बात करते थे।

इस बाबत मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि, इस हाई प्रोफाईल हत्या की पूरी प्लानिंग पुणे में की गई थी। वहीं शूटर गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने यूट्यूब पर बाकायदा वीडियो देखकर शूटिंग सीखी थी। ये लोग मुंबई में बिना मैगजीन के शूटिंग प्रैक्टिस भी करते थे। इसके साथ ही हमलावरों (शूटर) को लक्ष्य की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक ‘फ्लेक्स बैनर’ भी मुहैया कराया गया था।

वहीं मुंबई पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार चौथे आरोपी ने वारदात के लिए वित्तीय मदद और हथियार मुहैया कराए थे। यहां की एक अदालत ने बीते मंगलवार को चौथे आरोपी हरीश कुमार निषाद को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। निषाद को बीते मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान हरीश कुमार बालकराम के रूप में की थी।

जानकारी दें कि इससे पुलिस ने पहले कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज राजेश कश्यप और ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था। उन्हें 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस रिमांड सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि निषाद और कश्यप तथा वांछित आरोपी शिवकुमार गौतम एक ही गांव के हैं।

पुलिस ने बताया था कि निषाद पुणे में कबाड़ की दुकान चलाता था, जहां वांछित आरोपी रहता था और गौतम के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच जरूरी है।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित के घर और घटनास्थल की रेकी करने के बाद अपराध की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। निषाद के वकील अजय दुबे ने रिमांड याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी “परिस्थितियों का शिकार है और उसे बलि का बकरा” बनाया जा रहा है।

मामले पर मुंबई पुलिस के मुताबिक, NCP नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी। बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »