भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। होली की तैयारी जोरों पर है और शहर में हाथरस और छत्तीसगढ़ के रास्ते बाजार में होली के रंग उतर चुके है। लेकिन इस बार चीन के उत्पादों की जगह हर्बल रंगो के साथ योगी- मोदी पंप पिचकारी ने ले ली है। मोदी योगी पिचकारी की मांग इतनी ज्यादा है कि दुकानदारों की पहली खेप पूरी तरह बिक चुकी है।
बाजार में पहले की तरह बाहुबली जैसे कई रंगो का तड़का लगा है जिसमे योगी मोदी पंप, आर्मी पंप फ़ोर्स गन, मुर्गा फोक के अलावा फलों से तैयार हुए रंग भी शामिल है। इसमें सूखे के साथ ही गीले रंगो की भरमार है। संगीत और लाइट वाली पिचकारियां इस बार की होली में बेहद खास है। जिनकी कीमत 250 से 400 रूपये तक है। सामान्य रंग की कीमत जहां 5 से 50 रूपये प्रति पैकेट है वहीं हर्बल रंग 100 से 300 रूपये तक प्रति पैकेट की कीमत में उपलब्ध है। वैसे ज्यादातर रंग और पिचकारियां 40 से 100 रूपये में खरीदी जा सकती है। साथ ही 10 किलो पैकिंग में उपलब्ध गुलाल की कीमत 150 से 350 रूपये रखी गयी है। थोक विक्रेता रमेश पुन्शी ने बताया की इस बार बाजार में देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है और इसी तरह के रंगो और पिचकारियों की मांग बाजार में ज्यादा है। उन्होंने बताया की फिलहाल बाजार में रंगों की बिक्री अधिक उठान पर नहीं है मगर होली के आसपास बाजार में तेजी आने की उम्मीद है।