भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।फल बेचने वाले ठेला व्यवसायी के बेटे ने उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट के जारी परिणाम में शहर टॉप कर परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया है। बेटे के इंटर में 92.40 प्रतिशत अंकों के साथ पास होने पर परिवार के साथ स्कूल में भी खुशी की लहर दौड़ गयी है।
शहर की मलिन बस्ती शिवनगर में रहने वाले फूलचंद फल का ठेला लाकर अपना परिवार पालते हैं। उनका पुत्र हेमेंद्र सिंह राठौर शहर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। उत्तराखंड बोर्ड के जारी परिणाम में उसने इंटर में 500 में से 462 अंक हासिल किए। हेमेंद्र के हिंदी व इंग्लिश में 96 और मैथ में 92 अंक आए हैं। हेमेंद्र ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल व रुद्रपुर टॉप किया है। पिता फूलचंद राठौर ने बताया कि हेमेंद्र के हाई स्कूल में भी स्कूल टॉप किया था। उन्होंने बताया कि गरीब होने के बाद भी उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनका एक बेटा अनिल सिंह राठौर यूपी के सिंचाई विभाग में इंजीनियर है। वही हेमेंद्र ने अपने परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने पिता फूलचंद को देते हुए प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा बताई है।