भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत युवक कांग्रेस और कांग्रेस के अनुषांगिक छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रीत विहार में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। तय किया गया कि आगामी चुनावों में युवाओं की सशक्त भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में विफल रहने का व्यापक प्रचार किया जायेगा। यह भी निर्णय हुआ कि चुनाव में कांग्रेस युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करेगी। बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा और नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयर पर्सन मीना शर्मा सहित युवा कांग्रेस के शुभम रस्तोगी, एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट, एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष संजू कुमार, शुभ शर्मा व बड़ी सक्न्ह्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे