भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सीडीओ/ मुख्य नगर आयुक्त और एसडीएम लाव लस्कर के साथ एनएच पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन टीम के साथ इंदिरा चौक से डीडी चौक तक दर्जनों खोखे फड़ों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। हार्दिक हल्का विरोध भी हुआ। शुक्रवार को दोनों अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ डीडी चौक पहुंचे। वहां से प्रशासन ने सडक़ों को अतिक्रमणमुक्त करने के अभियान में हुआ। अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला। इससे व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। प्रशासन ने डीडी चौक से इंदिरा चौक तक नैनीताल रोड पर सडक़ किनारे दर्जनों खोखे,फड़ों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा तफरी मची रही। इस दौरान व्यापारी अपना सामान खुद समेटते हुए नजर आये। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दुबारा सडक़ पर सामान लगाया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि एनएच पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बताया जा रहा है कि खोखे फड़ हटाने के बाद प्रशासन अब अगली कार्रवाई पक्की दुकानों पर करेगा इसके लिए प्रशासन ने नपाई भी कर ली है। पक्की दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को 13 मार्च तक का समय दिया गया है। इस अभियान में एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके,सीओ सिटी अनुषा बडोला, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम,एसएसआइ कमाल हसन, एसआई जय प्रकाश चन्द्र, सीपीयू दरोगा दिनेश चन्द्र उप्रेती, एसआई मोहन चंद जोशी,अमित जोशी, दीपक भट्ट,महेंद्र कुमार,हेम चन्द्र फुलारा और पीएसी के जवान शामिल रहे। बता दें कि जी -20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन सडक़ के चौड़ी करण करने में जुट गया।
मेयर व्यापारियों के समर्थन में आए, जेसीबी वापस लौटाई
रुद्रपुर। शहर में एनएच चौड़ीकरण के लिए चलाये जा रहे अभिायान के बीच मेयर रामपाल सिंह व्यापारियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं। मेयर ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों और जेसीबी मशीनों को वापस लौटा दिया। उन्होंने मामले को लेकर डीएम से भी मुलाकात की। मेयर ने साफ कहा है कि एनएच से अतिक्रमण हटाने में नगर निगम कोई मदद नहीं देगा। बता दें कि जी 20 सम्मेलन की पहली बैठक 26 से 28 मार्च तक रामनगर में होने जा रही हैं। इसको लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है। पंतनगर से रामनगर तक यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सडक़ों की मरम्मत से लेकर चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है। इसी के तहत रूद्रपुर में एनएच से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बीते दिनों नगर निगम के पास स्थित खाली भूखण्ड से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही रोडवेज के पास दोनों ओर 100 फिट तक सडक़ को खाली कराने के लिए व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने को कहा था। व्यापारियों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अगले कुछ दिनों में दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा। जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं।
शुरुआत एसएसपी ने किया
रुद्रपुर। पिछले दिनों से एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने नगर निगम के पास अतिक्रमण को हटवाया। वहां खाली मैदान में लंबे समय से लोगों ने कब्जा कर रखा था। एसएसपी ने अधीनस्थों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया, वहां पर दोबारा न हो।