भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के सिन्हा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। दीपवाली के दिन सीएमएस की चौकसी और कर्तव्यनिष्ठा से विभाग के कर्मचारी के साथ मरीज भी हैरान दिखे। बता दे कि दीपावली के दिन जहां ज्यादातर लोग छुट्टी का लुत्फ़ उठाने का सोचते है वही सीएमएस सिन्हा जैसे लोग अपने कार्य दक्षता और समर्पण से दूसरे अधिकारीयों के लिए भी प्रेरणा का काम करते है।
बी
सीएमएस डॉ आर के सिन्हा ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ के साथ वार्ड में मौजूद स्टाफ से मरीजों की जानकारी भी ली। त्यौहार के दिन अस्पताल में भीड़ और दिनों की अपेक्षा कम होती है ऐसे में किसी भी तरह की अनदेखी मरीजों पर भारी पड़ सकती है। इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीएमएस जिला अस्पताल पहुंचे। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे सीएमएस महिला स्टाफ से बातचीत करते हुए देखे जा सकते है और बातचीत के बाद अस्पताल के दूसरे वार्डो की जाँच के लिए आगे बढ़ जाते है। सरकारी महकमे में ऐसी ही मुस्तैदी की आवश्यकता है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।