भोंपूराम खबरी,उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्तानक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के अवैध रिसोर्ट पर आज प्रशासन ने बुलडोजर भेज ही दिया इस समय तोड़फोड़ की कार्यवाही हुई शुरू। चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिहं रावत युकेसीसीसी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हैं। नकल माफिया जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत अभी जेल में बंद है। यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर आज मंगलवार को बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जानी है। जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।
आज वन विभाग की भूमि पर बने दो रिसॉर्ट को आज तोड़ा जाना है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बची नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने जेसीबी का रास्ता रोक दिया। लेकिन प्रशासन और वन विभाग की सख्ती के बाद कुछ ग्रामीणों ने अवैध रिसॉर्ट की छत व लकड़ियों को सुरक्षित निकालने का काम खुद शुरू किया। इसके लिए प्रशासन वन विभाग ने पूरी तैयारी की है लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मौके पर बुलाई गई है। वहीं रिसॉर्ट तोड़े जाने की सूचना पर हाकम सिंह की पत्नी व स्वजन भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। लोग फिर से जांच करने की मांग कर रहे हैं।दस वर्ष में हाकम सिंह रावत ने बनाए पांच रिसॉर्ट हाकम सिंह रावत ने सबसे पहले पत्नी के नाम पर दर्ज भूमि में एक भवन और एक कोठार बनाया। वर्ष 2008-09 से अवैध निर्माण करना शुरू किया। वन विभाग की भूमि पर दो रिसॉर्ट तैयार किए।