Wednesday, September 17, 2025

पेंट की दुकान में भीषण आग, गोदाम व मकान भी स्वाहा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । किच्छा रोड पर बाल्मीकि द्वार के समीप आज सुबह एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दोमंजिला दुकान और दुकान के पीछे स्थित उनका आवास जल कर स्वाहा हो गया। दमकल विभाग की आठ से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग से बड़ा नुकसान हुआ है।भूतबंगला निवासी इकराम पासा की पासा इंटरप्राइजेज नाम से पेंट व हार्डवेयर की दुकान है और दुकान के ऊपर ही पेंट का गोदाम है। इसके ठीक पीछे उनका आवास है। शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे इकराम दुकान पर बैठे थे। दुकान में पीछे की तरफ पेंट की कलर मिक्स करने वाली मशीन लगी थी। बताते हैं कि इस मशीन में शार्ट सर्किट हुआ और आग की लपटें फैल गई। जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी दुकान और पीछे स्थित आवास को अपने आगोश में समेट लिया। सभी लोगों ने दुकान से बाहर भाग कर जान बचाई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। व्यवस्था बनाने को पुलिस को भी आना पड़ा।

आग की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और संजय ठुकराल मौके पर पहुंच गए। दुकान मालिक का कहना था कि कल ही लाखों रुपए का पेंट आया था। कई दमकलों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डेढ़ करोड़ की क्षति का अनुमान

Read more

Local News

Translate »