5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष ने भोलेभक्तों को बांटा गंगाजल

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद शिवभक्तों को गंगाजल प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। इस समस्या को देखते हुए रुद्रपुर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने सोमवार को ग्राम किरतपुर व आसपास की ग्राम सभाओं में भगवान भोलेनाथ के भक्तों को गंगाजल भेंट किया।

पाण्डेय ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना की भयंकर बीमारी देश में फैल गई थी। इस कारण सरकार के द्वारा पिछले वर्ष भी और इस साल भी सावन महीने के पवित्र पावन अवसर पर शिव भक्तों की कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई। पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने शिवभक्तों की सेवा के लिए गंगाजल लाने का निर्णय लिया और हरिद्वार पहुंचकर हजारों लीटर गंगाजल भरकर वापस नगर पहुंचे। पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ व मां गंगा से प्रार्थना की कि इस भयंकर बीमारी को देश से जल्द से जल्द दूर करें ताकि अगले वर्ष सभी शिव भक्त गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार आ सके और भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ा सके। उन्होंने कहा कि गंगाजल भेंट करने का उनका अभियान जारी रहेगा।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »