7 C
London
Sunday, December 22, 2024

पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने रैली की सफलता के लिए जताया आभार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने रुद्रपुर के अंबेडकर पार्क में आहूत कांग्रेस की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए समस्त कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया है श्रीमती शर्मा ने कहा कि जनसभा को सफल बनाने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस असंगठित कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस यूथ सेवादल के साथ-साथ निगम पार्षद ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर आदि ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी और उसके परिणाम स्वरूप रुद्रपुर के अंबेडकर पार्क में आहूत विशाल जनसभा जबरदस्त कामयाब रही श्रीमती शर्मा ने कहा कि जनसभा में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और वह उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेषकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हैं श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है और 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर राज्य में अपनी सरकार बनाएगी श्रीमती शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा के सफल आयोजन के लिए आयोजको की तारीफ की है

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »