Tuesday, July 22, 2025

पुलिस लाइन रुद्रपुर में चल रहे खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का परिणाम

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पुलिस  लाइन रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर मे खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिन के परिणाम इस प्रकार रहा।

*भारोत्तोलन* प्रतियोगिता में सुरजीत सिंह 31बटालियन पीएसी के द्वारा 96 किलोग्राम वजन उठाया गया वही आकाश आईआरबी 2nd द्वारा 109+ किलोग्राम वजन उठाया गया,*कुश्ती* प्रतियोगिता में 57kg वर्ग में पौड़ी गढ़वाल के नवीत कुमार ने 31 बटालियन पीएसी के हेमंत सिंह को हराया वही 74 वर्ग में 31 बटालियन पीएसी के दीप चंद ने भूपेंद्र सिंह एसडीआरएफ को हराया,*आर्म रेसलिंग (पुरुष)* प्रतियोगिता में 55kg वर्ग में 31 बटालियन पीएसी के रोहित सिंह ने 40 बटालियन पीएसी के पंकज यादव को हराया वही 80 के वर्ग में पौड़ी के लवीश ने 31 बटालियन के मनोज कुमार को हराया,*आर्म रेसलिंग (महिला)* प्रतियोगिता में 50kg वर्ग में कविता 31 बटालियन पीएसी ने अल्मोड़ा की मंजू को हराया, वही 80kg वर्ग में अल्मोड़ा की वीजता ने 31 बटालियन पीएसी की कविता को पराजित किया।

 

 

 

 

Read more

Local News

Translate »