भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण के गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने दीपावली मेले का आयोजन पुलिस लाइन में किया। जिसमें पुलिस के स्वजनों ने विभिन्न स्टॉल लगाए। जहां लोगो ने जमकर खरीदारी की।
पुलिस लाइन में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीआईजी कुमांऊ परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने किया। स्टाल में पुलिस परिवार के स्वजनों द्वारा तैयार किये गये क्राफ्ट, हस्तशिल्प व स्थानीय उत्पादों आदि को रखा गया। था। जिन्हे खरीदारी करने आये लोगो ने काफी पसंद किया। साथ अपने पसंद के हिसाब से खरीदारी भी की।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इस तरह के मेले पुलिस परिवार की स्वजनों को प्रोत्साहित करने का कार्य करते है। साथ ही उनके द्वारा तैयार उत्पादों को एक बाजार भी उपलब्ध कराने में मदद करते है। इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार सहित एडीएम जय भारत सिंह, ललित नारायण मिश्रा, एसडीएम प्रत्युष सिंह, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा आदि मौजूद थे।